एमपी ऑनलाइन 2023-24 यूजी, पीजी प्रवेश आवेदन
Epravesh MP Online उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक (यूजी) के प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एप्रवेश एमपी ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल epravesh.mponline.gov.in पर 25 मई 2023 से आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2023 तक पहले चरण के यूजी और पीजी प्रवेश सत्र 2023-24 के लिए सभी एमपी अधिसूचित सरकार में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय।
Epravesh MP Online UG and PG Admission 2023
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
समाचार:- एप्रवेश एमपी यूजी प्रवेश सत्र 2023-24 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 मई 2023 से शुरू कर दिया गया है ।
Epravesh Important Dates महत्वपूर्ण तिथियाँ
यूजी प्रथम चरण आवेदन अवधि: 25-05-2023 से 12-06-2023
पीजी प्रथम चरण आवेदन अवधि: 25-05-2023 से 13-06-2023
एमपी ऑनलाइन प्रवेश 2023-24 अनुसूची
प्रथम चरण (यूजी) Graduation करने के लिए
ऑनलाइन पंजीकरण और कॉलेज / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना
|
25 मई 2023 से 12 जून 2023 तक
|
ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन
|
26 मई 2023 से 15 जून 2023 तक
|
प्रथम चरण सीट आवंटन पत्र जारी करना और कट ऑफ सूचना पोर्टल पर प्रदर्शित करना
|
19 जून 2023
|
आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु वांछित महाविद्यालय के उन्नयन का विकल्प भरना
|
16 जून 203 से 23 जून 2023
|
प्रथम चरण (पीजी)Post Graduation करने के लिए
ऑनलाइन पंजीकरण और कॉलेज / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना
|
26 मई 2023 से 13 जून 2023
|
ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन
|
27 मई 2023 से 16 जून 2023
|
प्रथम चरण सीट आवंटन पत्र जारी करना और कट ऑफ सूचना पोर्टल पर प्रदर्शित करना
|
20 जून 2023
|
आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु वांछित महाविद्यालय के उन्नयन का विकल्प भरना
|
20 जून 203 से 24 जून 2023
|
Eligibility Criteria for Epravesh MP Admission 2023
UG Courses after 12th, Such as B.A., B.Sc.,B.Com.,B.A.LLB etc.
Course
|
Details
|
स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रम
|
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट या 10+2 परीक्षा
उत्तीर्ण।
|
Subject wise पात्रता विवरण देखें
|
पाठ्यक्रम वार पात्रता विवरण देखें
|
Registration for PG Courses after UG, Such as M.A., M.Sc., M.Com., LLM, B.Lib etc.
Course
|
Details
|
स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम
|
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से
डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण।
|
पात्रता विवरण देखें
|
|
Important Documents
स्टूडेंट विशेष ध्यान देवें
कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ध्यान कॉलेज एडमिशन प्रारंभ है जो की ऑनलाइन भरे जाते है कालेज प्रवेश लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य होता है तभी फॉर्म भरा है निर्धारित दस्तावेज से कम होने पर स्टूडेंट प्रवेश नही ले पाते है और साल बर्बाद जाती है कृपया स्टूडेंट निम्न दस्तावेज तैयार कर रखवा ले
1. आधार कार्ड 10 th के अनुसार डिटेल होना चाहिए एवं सक्रिय मोबाइल जुड़ा होना चाहिए
2. कक्षा 10th मार्कसीट
3. कक्षा 12th मार्कसीट (नही है तो ऑनलाइन वाली )
4. जाति प्रमाण पत्र 10 th के अनुसार डिटेल होना चाहिए
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. आय प्रमाण पत्र
7. पासपोर्ट साइज फोटो कलर
8. समग्र आईडी जिसमें दसवीं के अनुसार डिटेल होना चाहिए
9. ब्लड ग्रुप
10. MPTAAS पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है
सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Question
प्रश्न 1 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन (Registration) कहाँ करना होगा ?
उत्तर - उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में पंजीयन (Registration) करने हेतु एग.पी. ऑनलाईन के पोर्टल thigps://epravesh.mponline.gov.in) पर क्लिक करें। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों हेतु Under Graduate Tab एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों हेतु Post Graduate Tab पर क्लिक करने के उपरांत पंजीयन फार्म की लिंक उपलब्ध होगी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल / सी.बी.एस.ई / आई.सी.एस.ई बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जानकारी उपरोक्त बोर्ड द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम से स्वतः सत्यापित हो जायेगी। जिससे अभ्यर्थी की जानकारी पंजीयन फार्म में भरी हुई दर्शित होगी।
प्रश्न 2 बोर्ड चयन, रोल नम्बर व नाम भरने के बाद स्वतः भरी हुई सूचनाओं या अंकों में गलती पाई जाये तो क्या मैं सूचनाओं या अंकों को ठीक कर सकता हूँ ?
उत्तर अ. पंजीयन शुल्क भुगतान के पूर्व तक की स्थिति में आवेदक स्वतः भरी हुई सूचनाओं या अंकों में (रोल नंबर एवं नाम को छोड़कर) स्वयं संशोधन कर सकता है।
ब, पंजीयन शुल्क भुगतान के पश्चात आवेदक निकटतम शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेन्टर) द्वारा फॉर्म अनलॉक करवाकर स्वयं / कियोस्क / महाविद्यालय के द्वारा संशोधन (रोल नंबर एवं नाम को छोड़कर) करवा सकता है। संशोधन पश्चात पुनः विकल्प चयन कर सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।
प्रश्न 3 क्या पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार संभव है ?
उत्तर अ. पंजीयन शुल्क भुगतान से पूर्व :- हाँ । आवेदक अपने लॉगिन आईडी से पंजीयन फार्म में त्रुटि
सुधार कर सकते हैं ।
ब. पंजीयन शुल्क भुगतान के पश्चात :- आवेदक निकटतम शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेन्टर) द्वारा फॉर्म अनलॉक करवाकर स्वयं / कियोस्क / महाविद्यालय के द्वारा सुधार कर सकेगा। त्रुटि सुधार पश्चात पुनः विकल्प चयन कर सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा
प्रश्न 4 च्वाईस फिलिंग लॉक करने के पश्चात् च्वाईस फिलिंग में परिवर्तन कैसे करें ?
उत्तर- च्वाईस फिलिंग लॉक करने के पश्चात् आवेदक हेल्प सेन्टर के माध्यम से फॉर्म को अनलॉक करवाकर महाविद्यालय / स्वयं / कियोस्क के माध्यम से च्वाईस फिलिंग में परिवर्तन कर सकता है।
प्रश्न 5 क्या 10+2 में पूरक (Supplementary ) प्राप्त विद्यार्थी ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन (Registration) के लिए पात्र होंगे?
उत्तर कक्षा 12वीं में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रावधिक प्रवेश के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है । प्रवेश प्रक्रिया संचालन के मध्य पूरक परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उन्हें आगामी चरण / सी.एल.सी में अपने ऑनलाईन आवेदन को अद्यतन करने के साथ ही महाविद्यालय / पाठ्यक्रम की च्वाईस फिलिंग एवं दस्तावेज / प्रमाण पत्र को स्कैन कर अनिवार्यतः ऑनलाईन अपलोड करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के सी. एल. सी. चरण तक आवेदकों के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित न होने की स्थिति में इन विद्यार्थियों को स्थान रिक्त रहने पर ही प्रावधिक प्रवेश दिया जा सकेगा। इस हेतु पूरक परीक्षा परिणाम वाली अंक सूची ही ऑनलाईन पंजीयन के समय अपलोड करनी होगी।
प्रश्न 7 आवेदन क्रमांक (Application ID ) और पासवर्ड (Password) गुम / भूल जाने की स्थिति में कैसे वापस प्राप्त किया जा सकता है ?
उत्तर आवेदक पोर्टल पर उपलब्ध Know your Applicant id या Forget Your Password के द्वारा अपने आवेदन क्रमांक (Application ID ) एवं पासवर्ड (Password ) प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 8 क्या पंजीयन शुल्क भुगतान के समय पर ट्रांजेक्शन फेल ( Transaction Fail ) होने की स्थिति में दुबारा पंजीयन करवाना होगा ?
उत्तर नहीं, आवेदक Fill/Pay Unpaid Registration Form Tab के द्वारा अपने पंजीयन आवेदन का पुनः शुल्क भुगतान कर सकते हैं।
प्रश्न 9 पंजीकृत मोबाईल नम्बर ( Registered Mobile Number ) गुम हो जाने की स्थिति में ओ.टी.पी. कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?
उत्तर पंजीकृत मोबाईल नम्बर गुम हो जाने की स्थिति में आवेदक प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धान्त में दिये गये ई-मेल आई.डी. पर मैसेज के द्वारा सूचित कर / नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर नया मोबाईल नंबर दर्ज कराने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं ।
प्रश्न 10 स्नातक अंतिम वर्ष / छटवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित न होने की स्थिति में पंजीयन के समय कौन सी अंक सूची अपलोड करनी होगी ?
उत्तर स्नातक अंतिम वर्ष / छटवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित न होने की स्थिति में आवेदक स्नातकोत्तर स्तर में प्रावधिक प्रवेश हेतु केवल स्नातक द्वितीय वर्ष / पांचवें सेमेस्टर की अंकसूची अपलोड करेंगे।