MPPSC Homeopathy_Medical_Officer_Exam_2021 अधिकारी

Shiksharth mponline
By -

 MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021
mppsc medical officer 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु होम्योपैथी शिक्षा अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे आवेदन पत्र दिनांक 15 जनवरी 2021 से 14 फरवरी 2012 रात्रि 12:00 बजे तक के एमपी ऑनलाइन mppsc.nic.in के माध्यम से भरे जाएंगे

विज्ञापन के संदर्भ में आवश्यक सूचनाएं परीक्षा का परिणाम केवल आयोग की वेबसाइट एवं रोजगार और निर्माण समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा साथ ही अभ्यर्थी द्वारा  आवेदन पत्र भरते समय दिए गए ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर पर आवश्यक होने पर ईमेल तथा एसएमएस अलर्ट भी प्रेषित किए जाएंगे अतः  आवश्यक सूचना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपने ईमेल पते तथा मोबाइल नंबर का अवश्य उल्लेख करें और आयोग की वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहे

पद की संख्या - 45 

MPPSC POST NUMBER

पद का नाम- Post Name

होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी

श्रेणी राजपत्रित 

द्वितीय श्रेणी

पद की स्थिति 

अस्थाई

वेतनमान -homeopathy medical officer salary

15600-39100+5400 ग्रेड  पर तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दिए होग

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता Qualification

विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से होम्योपैथिक में सीसीएस द्वारा मान्य स्नातक उपाधि

अन्य योग्यता other Qualification

मध्यप्रदेश राज्य में विधि द्वारा स्थापित होम्योपैथी बोर्ड से स्थाई पंजीयन

  1. सूचना स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाला आवेदक भी आवेदन करने का पात्र होगा बशर्ते उसे आयोग को साक्षात्कार में सम्मिलित होने से पूर्व अपेक्षित अहर्ता इंटरशिप प्रमाण पत्र सहित अर्जित करने का सबूत देना होगा 
  2. अभ्यार्थी को आयोग द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम में निर्धारित अभिलेख प्रस्तुतीकरण की अंतिम तिथि तक अपनी अहर्ता इंटरशिप प्रमाण पत्र सहित तथा आयुर्वैदिक युनानी बोर्ड में स्थाई पंजीयन के प्रमाण पत्र अभिलेखों के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसकी अहर्ता समाप्त मानी जाएंगी

रोजगार पंजीयन Rojgar Panjiyan

अभ्यार्थी का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है

कर्तव्य-  चिकित्सा कार्य करना

आयु सीमा Age Limit

  • 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किंतु 40 वर्ष की आयु पूर्ण ना की हो
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएंगी

महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यार्थी होगी  की वह अपने आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त योग्यता और शर्तों को पूरा करते हैं अतः आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी अहर्ता  की जांच स्वयं कर ले और योग्यता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भरे लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी करने अथवा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि अभ्यर्थी को अर्ह   मान लिया है चयन के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाए जाने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी अभ्यर्थीता समाप्त की जाएगी

चयन प्रक्रिया Selection Process

इस विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु इंदौर भोपाल जबलपुर तथा ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्रों पर 

परीक्षा का माध्यम 

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएंगी 

परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा संविदा चिकित्सकों को देय  अंक के योग के गुण अनुक्रम के आधार पर विभिन्न श्रेणियों हेतु विज्ञापित पदों के 3 गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा अंतिम चयन परिणाम परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों एवं संविदा चिकित्सकों को देवरी का अंक के योग के गुना अनुक्रम के आधार पर किया जाएगा परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्त जानकारियां परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र उपलब्धता तिथि आदि यथासंभव आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा

आवेदन शुल्क Application Fee

  • मध्य प्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन श्रेणी के अभ्यार्थी के लिए ₹250
  • शेष सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यार्थी हेतु ₹500
  • सभी श्रेणी के आवेदकों को उपरोक्त शुल्क क अतिरिक्त पोर्टल शुल्क ₹40 जीएसटी अतिरिक्त दे होगा

फोटो स्केनिंग के संदर्भ में आवश्यक अनुदेश

  • स्केनिंग हेतु पासपोर्ट साइज़ की नवीनतम कलर फोटो का प्रयोग करें।
  • फोटो खिचवातें समय रिलेक्स स्थिति में सीधे कैमरे में देखे।
  • आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए|
  • यह सुनिश्चित करें कि फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग या आदर्श रूप में सफ़ेद हो।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2022  है अंतिम तिथि को रात्रि 12:00 बजे के बाद आवेदन पत्र जमा करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी

समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन फार्म भरने से पूर्व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके उपरांत ही आवेदन करें।

Important Links

Apply Online

Click Here

Official Website

Click here

Download Official Notification

Click here

Join Our Whatsapp

Join

Follow Instagram

Follow