MP स्वास्थ्य विभाग में वैकंसी NHM MP Bharti Notification 2022 Details

Shiksharth mponline
By -

Recruitment of Multiple District and State Level Contractual Vacancies under National Tuberculosis Control Program (NTEP), National Health Mission, Madhya Pradesh

NHM MP Bharti Notification 2022 Details

Educational Qualification

District Program Coordinator--
संविदा जिला कार्यक्रम समन्वयक--

  •  MBA/ PG Diploma in Management / Health Administration from a Recognized institute/ University
  • At least 1 year of work experience

Other Qualification

  •  Preference will be given to those who have worked in the field of Development/ Health at District/ State level
  • Basic knowledge of computers
  • Salary - 22000/

संविदा डीआरटीवी कोऑर्डिनेटर

  • MBBS or equivalent degree from institution, recognized by Medical council of India;
  • One year experience of working in NTEP

Other Qualification--

  •  MD Community Medicine/ Diploma of Master in Public Health Administration (CHA)/ Tuberculosis & Chest diseases
  • . Preference to candidates who have experience in PMDT
  • Working Knowledge of Computers
  • Salary---50000/-'

State PPM Coordinator

  • Post Graduate degree in MSW OR MBA
  • One year Experience of working in field of PublicPrivate Partnership/ Health projects/ programs
  • Certificate Course in Computer Operation ( minimum two Months)
Other Qualification--
  •  Preference to those who have worked in NTEP program
  •  Certificate/ Diploma/ Degree/ Masters holders in Social Sciences/ Mass Media / Communication/ Rural Development/ Advocacy /Partnerships /related field
  • Salary- 50000/-

आवश्यक दस्तावेज जो फॉर्म भरते वक्त में अपलोड होंगे

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची 

हायर सेकेंडरी परीक्षा के अंक सूची 

अभ्यर्थी द्वारा जिन उपरोक्त पद हेतु आवेदन किया गया है उक्त पद की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं  शैक्षणिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अंक सूची/ अनुभव प्रमाण पत्र

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी  जाति प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र

संविदा डीआरटीवी कोऑर्डिनेटर के पद के लिए मध्य प्रदेश आर्युविज्ञान परिषद से वैद्य पंजीकरण प्रमाण पत्र

उपरोक्त दस्तावेजों में अगर पीछे के पन्नों में भी जानकारी अंकित हो तो उसे भी अपलोड करना अनिवार्य होगा

आयु सीमा आयु सीमा

न्यूनतम 21 वर्ष अधकतम 40 वर्ष आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएंगी

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएंगी

चयन प्रक्रिया

संविदा डीआरटीवी कोऑर्डिनेटर एवं संविदा स्टेट पीपीएम का कोऑर्डिनेटर का चयन प्रक्रिया ऑनलाइन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा

संविदाजिला कार्यक्रम समन्वय के चयन के लिए स्ट्रैटेजिक एलाइंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एमसीक्यू आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

परीक्षा केंद्र शहर

भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर सतना

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या कम होने की दशा में सभी उम्मीदवारों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा सकता है

प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड को एसएमएस एवं  www.sams.co.in मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in/ पर से परीक्षा तिथि के 7 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है परीक्षा तिथि की घोषणा पाठ्यक्रम के साथ एनएचएम मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर होंगी

और भी अधिक जानकारी पढ़ने के लिए और देखने के लिए दिए गए अधिकारिक पीडीएफ को अवश्य पढ़ें जिसमें परीक्षा का सिलेबस और अन्य जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है

Important Dates- 

Application End Date- 20 January 2022 (11:59 pm)

Apply Online- Click Here
Download Official Notification- Click Here