स्वशासी समिति द्वारा उप रजिस्ट्रार,अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल सहायक प्रबंधक एवं बायोमेडिकल इंजीनियर की निश्चित वेतन पर भर्ती
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम मध्य प्रदेश द्वारा गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 में उल्लेखित गैर शैक्षणिक संवर्ग के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में अस्पताल प्रबंधन के लिए निम्नलिखित रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त कर प्रत्येक संवर्ग के अंकों के आधार पर सूची एमपी ऑनलाइन के माध्यम से तैयार की जानी है इस हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2012 है रात्रि 12:00 बजे तक के ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम हेतु निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्ति हेतु पदनाम पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता व अन्य योग्यता आगे दी गई है उम्मीदवार से संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं
रिक्त पदों का विवरण
उप रजिस्ट्रार
के लिए जनरल 01 पोस्ट है जिसमें प्रतिमाह वेतन ₹60000 प्रतिमाह दिया जाएगा और इसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष है
अस्पताल प्रबंधक
के लिए जनरल वर्ग के लिए 01 पद है जिसमें प्रतिमाह वेतन ₹60000 प्रतिमाह दिया जाएगा इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष है
अस्पताल सहायक प्रबंधक
के लिए जनरल वर्ग के लिए एक पद है जिसमें प्रतिमाह वेतन ₹60000 प्रतिमाह दिया जाएगा इसमें न्यूतम आयु 21 वर्ष है
बायोमेडिकल इंजीनियर
के पद के लिए जनरल वर्ग के लिए एक पद है जिसमें प्रतिमाह वेतन ₹60000 प्रतिमाह दिया जाएगा इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष है
शैक्षणिक योग्यता
उप रजिस्ट्रार
1.Master of Hospital Administration / Master of Hospital Management /M.B.A. H.R.
2. शासकीय / स्वशासी महाविद्यालय अथवा स्वशासी/निजी चिकित्सा महाविद्यालय में अकादमिक / प्रबंधकीय कार्य का 03 वर्ष का अनुभव
अस्पताल प्रबंधक
1. Master of Hospital Administration / Master of Hospital Management
2. अस्पताल प्रबंधन के कार्यों में 03 वर्ष का अनुभव
अस्पताल सहायक प्रबंधक
1. Master of Hospital Administration/Master of Hospital Management
2. अस्पताल प्रबंधन के कार्यों में 01 वर्ष का अनुभव
बायोमेडिकल इंजीनियर
1. B.E. (in Biomedical Engineering)
2. 300 बिस्तरीय अस्पताल में 01 वर्ष का अनुभव
आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है
निशक्तजन /महिलाओं/ अनारक्षित /आरक्षित आदि हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक का है
चयन प्रक्रिया
दिए गए पदों हेतु अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में अवगत किया जाता है कि अभ्यार् द्वारा किए गए आवेदन तथा निर्धारित वेटेज के आधार पर कुल 100 अंकों में से 80 अंकों की मेरिट की सूची बनाई जाएंगी
जोकि उनके द्वारा प्राप्त अंकों के वेटेज अनुसार पदों को श्रेणी वार तैयार की जाएंगी उक्त अनुसार योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार पूर्व दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा एवं 20 अंकों का साक्षात्कार हेतु प्रवेश कया जाएगा
आवेदन शुल्क
अस्पताल प्रबंधक/ अस्पताल सहायक /प्रबंधक उप रजिस्ट्रार एवं बायोमेडिकल इंजीनियर के पद हेतु अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग राशि ₹1000 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व (गैर क्रीमी लेयर) तथा
अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निशक्तजन उम्मीदवारों के लिए ₹900 है जिसमें एमपी ऑनलाइन का ₹170 प्लस जीएसटी पोर्टल पुर का अतिरिक्त रहेगा
आवेदन कैसे करें
कृपया आवेदन पत्र भरने से पहले सावधानीपूर्वक ऑफिशियल पीडीएफ को पढ़ पढ़ लेवे आप निर्देश पुस्तिका
आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट से ही भरा जाएगा
आवेदन के साथ दस्तावेजों को अपलोड किया जाना अनिवार्य है जिसके लिस्ट नीचे दी गई है
- दसवीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- संबंधित डिग्री डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट
- मध्यप्रदेश में संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन /सर्टिफिकेट
- फोटो पहचान पत्र
- उम्मीदवार का नया फोटो एवं हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन
- बैंक की पासबुक