MP UG & PG 3rd Extra CLC Round NOV. 2021

Shiksharth mponline
By -

 MP UG (Graduation) & PG (Post Graduation) Third Extra CLC Round Start 2021

14 तक रजिस्ट्रेशन  और 16 तक लेने होंगे एडमिशन 


अभी तक प्रवेश नही लिए या जो छात्र प्रवेश लेने से छुट गये छात्रों केलिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजो में एडमिशन के लिए फिर से  प्रवेश के लिए अतिरिक्त तीसरा सी एल सी राउंड प्रारंभ किया है 

आइये जानते है पूरी जानकारी...............
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कालेजो में यूजी - पीजी में खली सीटो को भरने के लिए 16 नवम्बर 2021 तक तीसरा अतिरिक्त राउंड चलाया जाएगा  

UG ADMISSION 3RD CLC ROUND

अब भी एडमिशन के लिए कालेजो में करीब 06 लाख 15 हजार सीटे  खाली है MP HIGHER EDUCATION DEPARTMENT के द्वारा सीटे भरने के लिए  कालेजो में CLC ROUND प्रारंभ किया गया है |   

PG ADMISSION 3RD CLC ROUND

आवेदन प्रारंभ कब से कब तक रहेगे  
1. 09 नवम्बर २०२1 मंगलवार से 14 नवम्बर २०२१ तक नए रजिस्ट्रेशन और उनके सत्यापन कराए जाएगे 

2. 15 नवम्बर २०२1  को अवकाश होने के कारण कॉलेज बंद रहेगे 

3. इसलिए 16 नवम्बर को स्टूडेंट को कॉलेज में फीस जमा कर एडमिशन लेना होंगा 

4. इसके साथ ही सेकंड सी एल सी राउंड के सत्यापित आवेदक कालेजो में पहुचकर एडमिशन ले सकेंगे 


ध्यान देने योग्य  बाते 
1. कॉलेज इस दौरान प्रतिदिन 1 बजे मेरिट लिस्ट जरी करेंगे, इसके साथ ही ऑनलाइन फीस का भुगतान  के लिए लिंक को ओपन करेंगे 


2. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद स्टूडेंट दुसरे दिन 11 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करने के बाद ही अपना एडमिशन कन्फर्म करेगे |

OFFICIAL WEBSITE - Click here