Type Here to Get Search Results !

MP School Guest Teacher Vacancy Registration 2022 LAST DATEऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सम्पूर्ण जानकारी

अतिथि शिक्षक GFMS Portal रजिस्ट्रेशन,आधार eKYC समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक Scorecard Download 2022

GFMS Portal MP School Guest Teacher Vacancy 2022 apply online through official website portal gfms.mp.gov.in. MP Guest Faculty higher education teacher vacancy 2022 registration process given in this article. 

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के तहत मध्यप्रदेश राज्य में अतिथि विद्वानों गेस्ट टीचर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। MP Guest Teacher Vacancy 2022 Process में इस साल सीएम राइज स्कूलों में भी अतिथि शिक्षक भर्ती की जाएगी। Guest teacher vacancy in mp लेख में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज एवं eKYC करे, संकुल सत्यापन कैसे करे। इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

Guest Teacher Vacancy Registration 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, gfms.mp.gov.in

MP Guest Teacher Vacancy 2022

एमपी अतिथि शिक्षक GFMS portal vacancy 2022 के तहत पोर्टल पर नए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जिसके तहत पात्रता रखने वाले अभियार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते है। MP Guest Faculty Teacher Vacancy Registration Form 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Atithi Shikshak Scorecard update 2022

Guest Teacher Scorecard Download 2022

अतिथि शिक्षक GFMS Portal रजिस्ट्रेशन, KYC

अतिथि शिक्षक आधार eKYC करें

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक

MP Guest Teacher recruitment 2022 में आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता, स्नातक के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता D.El.Ed या B.Ed होना चाहिए।

ऐसे ही सम्बन्धीत जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े 
👉👉Join Whatsapp Group👈👈

अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशनआवश्यक दस्तावेज

  1. कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं अंकसूची
  2. स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री
  3. आधार कार्ड
  4. समग्र आईडी
  5.  मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. मूल निवासी प्रमाण पत्र

MP Guest Teacher Vacancy Registration 2022 at gfms.mp.gov.in

Apply for MP Guest Teacher recruitment2022: gfms.mp.gov.in vacancy ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (www.gfms.mp.gov.in) पर जाना होगा।

  1. इसके बाद मेनू में ऑनलाइन सेवाएं लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करे
  3. एक नया पेज खुलेगा।
  4. MP Guest Teacher Bharti Vacancy 2022 फॉर्म मे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
  5. ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे।
  6. इसके बाद Personal Details में आपना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करे।
  7. समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करे एवं आधार KYC करे।
  8. अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरे।
  9. आपका Correspondence Address और Permanent Address दर्ज करे।
  10.  इसके बाद सेव बटन को क्लिक करे।
  11. आपका gfms portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  12. आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनाम और पासवर्ड भेज दिए जायेंगे।
  13. इन्हे संभल कर रख ले।


MP Guest Teacher Bharti Vacancy 2022 फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकल ले। सभी शैक्षणिक ओरिजनल दस्तावेजों के साथ अपने संकुल विद्यालय में सत्यापन कराये।

इसके बाद mp guest faculty recruitment 2022 प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 है। आप अपना स्कोरकार्ड लॉगिन कर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Atithi Shikshak Scorecard update 2022, अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट करने, Atithi Shikshak Scorecard update 2022 के लिए इस लेख में डायरेक्ट लिंक दी गयी है। GFMS score card update करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाना होगा। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप नई शैक्षणिक योग्यता, अपने स्कोर कार्ड में जोड़ कर, आपका स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है।


Atithi Shikshak Scorecard update 2022

प्रदेश में ऐसे बहुत से अतिथि शिक्षक है जो अपने स्कोर कार्ड को अपडेट करना चाहते है। या जिन्होंने अतिथि शिक्षक में रहते हुए नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है। ऐसे सभी पंजीकृत अतिथि शिक्षक, अपना स्कोर कार्ड अपडेट कर सकते है। GFMS Portal पर इसकी सुविधा शुरू कर दी गयी है। सभी नयी शैक्षणिक योग्यताधारी पात्र अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अपना स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे? इसकी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है।

पूर्व में पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार KYC 15 जून 2022 तक
पूर्व में पंजीकृत आवेदन में संशोधन के संकुल द्वारा सत्यापन 16 जून 2022 तक

अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट कैसे करे

Atithi Shikshak Scorecard update 2022: अपने स्कोर कार्ड में योग्यता में संशोधन के लिए निम्न प्रक्रिया है। जिसके द्वारा आप अपनी अतिथि शिक्षक शैक्षणिक योग्यता अपडेट कर सकते है। आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नयी शैक्षणिक योग्यता हासिल की है, तथा योग्यता को अपने स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। आवेदन GFMS score card update अनलॉक की प्रक्रिया:-



-सबसे पहले आधिकारिक GFMS Portal वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाये– इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे

– अतिथि शिक्षक पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद यूजेरनाम और पासवर्ड दर्ज करे।

– लॉगिन बटन को अनलॉक करे – Slide it to right

-Login बटन पर क्लिक करे।

-अतिथि शिक्षक डैशबोर्ड पेज ओपन होगा।

-मेन्यू में Unlock Application में GENERATE OTP TO UNLOCK APPLICANT PROFILE पर क्लिक करे

-कॅप्टचा कोड दर्ज कर Generate OTP बटन पर क्लिक करे।

-ओटीपी को सत्यापित करें

-अनलॉक आवेदन में अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज कर, सब्मिट करे।

-संकुल प्राचार्य से शैक्षणिक योग्यता सत्यापित करे

– लॉगिन कर Print Application बटन पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डाउनलोड करे।

GFMS Portal पर अतिथि शिक्षक आधार eKYC कैसे करें

अतिथि शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग पोर्टल GFMS Portal ekyc पर Atithi shikshak aadhaar ekyc फिर से शुरू किया है। इससे आधार eKYC के लिए बहुत लंबे समय से इन्तजार कर रहे अतिथि शिक्षक अब GFMS guest faculty पोर्टल पर अपना आधार ईकेवाईसी करा सकते है।

Atithi Shikshak GFMS Portal Aadhaar eKyc 2022

GFMS Portal के निर्देश अनुसार अब सभी पंजीकृत और नविन पंजीकृत अतिथि शिक्षकों को आधार KYC सत्यापन करना अनिवार्य है। अतिथि शिक्षक लॉगिन कर अपना आधार सत्यापन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। इस लेख में अतिथि शिक्षक आधार eKYC कैसे करें? इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर eKYC करने से पहले आपको निम्न बातो को ध्यान में रखना होगा। 

पोर्टल पर आधार सत्यापन के लिए OTP आता है। जिसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए। तभी आप सत्यापन कर सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम सुनिश्चित कर ले की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं।  आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए इस लेख को पढ़े

GFMS Portal पर केवाईसी के लिए समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है। विस्तार से जानकारी के लिए इसे पढ़े। 

अतिथि शिक्षक पोर्टल KYC दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

GFMS Portal अतिथि शिक्षक आधार eKYC

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आधार केवाईसी करने के लिए निम्न प्रक्रिया है :-
  • सबसे पहले आधिकारिक GFMS Portal पर www.gfms.mp.gov.in वेबसाइट पोर्टल पर जाए।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर, यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करे।
  • मेन्यू में ekyc करे में Aadhaar ekyc पर क्लिक करे।
  • अपना आधार नंबर दर्ज कर कॅप्टचा कोड इंटर करे।
  • Generate OTP बटन पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे।

अतिथि शिक्षक आधार KYC चेक स्टेटस 

पोर्टल पर आपना आधार कार्ड लिंक है या नहीं इसका स्टेटस देखने के लिए, GFMS Portal पर लॉगिन करे। इसके बाद Check status बटन पर क्लिक कर अपना Aadhaar eKYC स्टेटस देख सकते है।

Samagra Aadhaar eKYC 2022: समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

Samagra kyc 2022 | समग्र आईडी आधार कार्ड लिंक | Samagra Aadhaar eKYC 2022 | How to link samagra id to link Aadhaar card online | समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक का पंजीयन कराना आवश्यक है। इससे राज्य में संचालित सभी योजनाओ का लाभ सीधे राज्य के लोगो को मिलता है। प्रदेश में प्रत्येक परिवार को एक यूनिक समग्र परिवार आईडी दी गयी है, जिसके द्वारा परिवार को एक विशिष्ट पहचान मिलती है। इसके साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य को समग्र सदस्य आईडी दी गयी है। जिससे राज्य के प्रत्येक नागरिक को यूनिक समग्र सदस्य आईडी पहचान मिल सके।

प्रदेश के बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से नहीं जोड़ा है। इससे उन लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब उनकी समग्र आईडी के साथ, आधार कार्ड लिंक होगा। आज हम इस लेख समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? विषय समग्र आईडी आधार कार्ड लिंक, समग्र कार्ड KYC एवं Samagra kyc 2022, समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरुरी है जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी देंगे। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी KYC होना जरुरी है 

  • सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samagra Aadhaar eKYC 2022
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
  • संबल योजना 2.0 2022
  • कॉलेज स्कॉलरशिप पाने के लिए
  • MP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ 2022
  • राशन पात्रता पर्ची खाद्यान्न लेने के लिए
  • अतिथि शिक्षक पंजीयन करने के लिए
  • कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए
  • समाधान योजना बिजली योजना 
  • अनुग्रह सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
  • मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना
  • निः शक्त पेंशन

इन सभी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा होगा। पेंशन पाने के लिए एवं राशन की दूकान से खाद्यान्न पाने के लिए Samagra Aadhaar eKYC कराना जरुरी है।


जरुरी दस्तावेज Samagra kyc 2022 

आधार कार्ड

समग्र सदस्य आईडी

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

Samagra Aadhaar eKYC 2022 समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in समग्र पोर्टल पर जाए।
  • इसके बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में आधार e KYC करें लिंक पर क्लिक करे।
  • Seed TO Your Aadhaar With Your Samagra Id पेज ओपन होगा।
  • इसके बाद आपका समग्र सदस्य आईडी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज कर, सदस्य की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा उसे दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका आधार नंबर दर्ज कर जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर, आपका आधार समग्र KYC करे।


ऐसे ही सम्बन्धीत जानकारी पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े 
👉👉Join Whatsapp Group👈👈

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

a