Type Here to Get Search Results !

MPPSC Assistant Director Cadre last date 13 december 2021

MPPSC Assistant Director Cadre ADC



सामजिक न्याय तथा निशक्तजन कल्याण विभाग- मध्य प्रदेश शासन हेतु सहायक संचालक सवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जरी किया गया है www.mponline.gov.in , www.mppsc.com , www.mppsc.nic.in के माध्यम से भी आप फॉर्म भर सकते है 


Name Details
Exam Name MPPSC ADC
Conduct By- MPPSC
Number of Post -
Post Name Assistant Director Cadre
Application Start 03 December 2021
Last Date 13 December 2021
Admit Card Update Soon
Exam Mode Interview
Official Website www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com
Post Name पद का नाम - Assistant Director Cadre सहायक संचालक संवर्ग 

AGE LIMIT आयु सीमा - 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूरी ना की हो आयु की गणना 01/01'/2022 के अनुशार की जाएगी 



Post Details-  पद का विवरण 

  • विभाग का नाम - सामजिक न्याय तथा निशक्तजन कल्याण विभाग- मध्य प्रदेश शासन 
  • श्रेणी - राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
  • पद की स्तिथि - अस्थाई 
  • वेतनमान Salary- रूपये 15600-39100+5400 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग अनुसार) 
  • पद के मुख्य कर्तव्य - विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का सुचारू रूप से क्रियान्वयन , शासन / विभाग अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सौपे गये कार्यो को उनके द्वारा निर्धारित समय सीमा में संपादित करना |

Category Wise Post- 

  • UR- 06
  • SC- 03
  • ST- 03
  • OBC- 05 
  • EWS- 02
मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों हेतु अरक्षित पदों की संख्या 
  • UR- 02
  • SC- 01
  • ST- 01 OBC- 02
  • EWS- 01, PH- 01

Educational Qualification शैक्षणिक योग्यता 

  • किस भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.S.W (सामाजिक कार्य में मास्टर ) अथवा मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है 
  • अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है 

यह सुनिचित करने की जिम्मेदारी खुद अभ्यर्थी  की होगी की वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे उसके लिए उनके पास पूरी योग्यता रखता है की नही , अपनी शैक्षणिक योग्यता को जाच ले की आप आवेदन करने के पत्र हो|

Selection Process चयन प्रकिया-

  • चयन Interview के आधार पर होंगा 
  • अहर्कारी परीक्षा में प्राप्त अंको के गुनानाक्रम के आधार पर प्रत्येक श्रेणियों/ उप श्रेणियों हेतु व्ग्यापित पदों के 5 गुना अभ्यर्थियों को INTERVIEW के लिए बुलाया जाएगा 
  • बशर्ते की पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध  हो  
  • INTERVIEW के लिए पूर्णांक 100 होंगा Genral/ EWS के लिए 41% Madhya Pradesh SC/ST/OBC/PH - 31% न्यूनतम उत्तीर्ण अंक होगे 

सभी लोग फॉर्म भरने के पहले  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारियों को अच्छी तरह से पड़ ले इसके बाद ही आवेदन करे 

Application fees आवेदन फीस- 

  • Other state/UR -500 रूपये 
  • MP- ST/SC/OBC/PH -250 रूपये 
  • उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त रूपये 40/ (GST ) Portal शुल्क देय होंगा 

Important Documents  आवश्यक दस्तावेज 

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो (वाइट बैकग्राउंड के साथ, ज्यदा पुराना ना हो )
  2. सिग्नेचर 
  3. रोजगार पंजीयन 
  4. 10 वी की मार्कशीट
  5. 12 वी की मार्कशीट 
  6. ग्रेजुएशन की मार्कशीट 
  7. पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट (M.S.W., MA./M.Sc)
  8. मोबाइल नंबर 
  9. जीमेल आईडी 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

a